हाईस्कूल, पूर्व माध्यमिक तथा प्राथमिक शाला मोतिमपुर में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया।
सहसपुर लोहारा/मोतिमपुर : जिला -कबीरधाम, सहसपुर लोहारा के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में संकुल -पवनतरा(मोतिमपुर) के अंतर्गत दिनांक-30/06/2023, दिन-शुक्रवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में High School, Upper Primary और Primary School मोतिमपुर में नवप्रवेशी विद्यार्थियों (क्रमशः Class-1st, 6th & 9th) का "प्रवेश-उत्सव" कार्यक्रम का सफलतापुर्वक आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें SMDC, दोनों SMC व पालकगण के द्वारा विद्यार्थियों को आवश्यक निर्देश देते हुए तथा सभी गुरूजनों के द्वारा शुभेच्छा व मार्गदर्शन के साथ नवप्रवेशी बच्चों को मिष्ठान्न खिलाकर, तिलक लगाकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही सभी विद्यार्थियों को पुस्तक व गणवेश वितरित किया गया। जिसमें तीनों विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।