शासकीय प्राथमिक शाला मोतिमपुर में शाला प्रबंधन समिति व पालक संघ की बैठक


सहसपुर लोहारा / मोतिमपुर :- विकास खण्ड सहसपुर लोहारा के अंतर्गत वनांचल ग्राम मोतिमपुर में छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शाला प्रबन्ध समिति के तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पालक संघ के सदस्य भी मौजूद रहे।

इस बैठक में विद्यालयीन गतिविधियों के द्वारा बच्चे नित नए आयाम को प्राप्त करने प्रयासरत है। तत्संबंधी जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि मोतिमपुर एक ऐसा विद्यालय है जहाँ पर निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार उपलब्धि स्तर को प्राप्त करने बस्ताविहीन(शनिवारीय) गतिविधि दिवस, TLM एवं कार्ड से पढ़ाई, जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रधान पाठक श्री ढाल सिंह धुर्वे जी के निर्देशन पर संचालित है । उक्त सभी गतिविधियों को स्वयं शाला प्रबन्ध समिति के सदस्य एवं प्रधान पाठक द्वारा नियमित रुप से गति प्रदान किया जा रहा है। इन सभी गतिविधियों को बच्चो द्वारा स्वयं करके दिखाया गया और समझाया गया।

शाला प्रबन्ध समिति को  उपस्थित बच्चो में से कु. भगवंतिन, कु. देवकी, यशवन, महेन्द आदि के द्वारा पालकों को जानकारी दिया गया कि इन सभी गतिविधियों से पढ़ाई करने में हमें विषयवस्तु जल्दी समझ में आता है। साथ ही नये तरीके से शिक्षकगण अध्यापन कार्य कराते हैं। आसपास के वस्तुओं के उदाहरण देकर अध्ययन कराते हैं। आगे कु. देवकी यादव ने बताया कि अंग्रेजी के शब्द भंडार को बढ़ाने दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले वस्तुओं के नाम जिसे हम अंग्रेजी में लेते है को कॉपी में लिखकर प्रतिदिन स्कूल में वाचन करते हैं। इस गतिविधि से बच्चों में अंग्रेजी विषय के प्रति लगाव और शब्द भंडार में बढ़ोत्तरी होती है। इसी तरह गणित विषय मे एक करोड़ तक की संख्या का वाचन करना , अंग्रेजी पुस्तक के पाठ को पढ़ना, स्वयं से सोचकर कहानी/कविता निर्माण करना जैसे अनेक गतिविधि - मूलक शिक्षा हमे हमारे शिक्षकों के द्वारा दिया जा रहा है। 

बच्चों की इन गतिविधियों से पालक प्रभावित हुए और बच्चों के लिए सभी ने जोरदार तालियाँ बजाकर उनकी हौसला अफजाई की।

     शासन के निर्देशानुसार उपचारात्मक शिक्षण 'नवाँ जतन' व नवाचारी गतिविधियों का प्रयोग  प्राथमिक शाला मोतिमपुर में देखने को मिलता है, जहाँ वर्तमान प्रधान पाठक के सान्निध्य में यहाँ के शिक्षक रोज़ बच्चों के उपलब्धि स्तर को सुधारने में लगे हुए है, जिसका परिणाम भी  बेहतर हो रहा है। बताया गया इस वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा तिमाही बैठक का तिथि पूर्व से निर्धारित किया गया है , जिसके तहत पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ सभी शासकीय विद्यालय में शाला प्रबन्ध समिति का बैठक आयोजित किया गया। जहां विभिन्न मुद्दों पर चर्चा उपरांत एक निश्चित प्रस्ताव पास कर उस कार्य को मूर्त रूप देने सभी बाध्य होते है। इसके लिए सभी अपने स्तर में द्रुत गति से भिड़कर कार्य करते है।

आगे उपस्थित सभी पालकों ने ग्रामवासी और समिति को बताया गया कि इस वर्ष शासन की ओर से शाला अनुदान की राशि से शाला के सभी आवश्यक कार्य कराया जाएगा। शाला स्तर पर रिपेयरिंग कार्य, जीर्ण-शीर्ण मध्याह्न भोजन कक्ष की जानकारी हेतु पंचायत को आवेदन देने, जैसे कार्यों के लिए उच्च कार्यलय को पत्र प्रेषित करने पर चर्चा किया गया।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्देशित कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास से मनाने, ध्वजारोहण करने , प्रभात फेरी निकालने आदि पर भी चर्चा किया गया। 

 अंत मे प्रधान पाठक श्री ढाल सिंह धुर्वे ने बताया कि शाला एक परिवार के समान होता है, इस परिवार में सबको मिल जुलकर रहना है और इसके विकास के लिए कार्य करना है। बच्चों के विकास की बात हो या परिवेश की घटना - दुर्घटना या समस्या हो, अपने परिवार के हर सुख-दु:ख में हमें एक-दूसरे को साथ लेकर चलना है। विद्यालय आपके परिवार से अलग नहीं है, इसे भी आप सभी अपने परिवार का एक हिस्सा मानिए क्योंकि आपके बच्चे अपना अधिकांश समय विद्यालय में ही गुजारते हुए बड़े होते है। उस समय को एक नई दिशा देने की ओर अग्रसर रहना पड़ता है । ऐसे में हर समुदाय को अग्रसर रहना चाहिए।  विद्यालय में आते जाते रहना चाहिए अपने बच्चों की स्थिति-परिस्थिति की जानकारी संबंधित शिक्षक से लेते रहना चाहिए । ऐसा ही सहयोग हमेशा प्रदान करने की अपील के साथ उपस्थित सभी पालकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।  

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री रामखिलावन यादव तथा सदस्यगण व शिक्षक-पालक संघ के अध्यक्ष श्री संतराम यादव व सदस्य तथा संस्था के शिक्षक - नदीम खान , प्रधान पाठक - श्री ढाल सिंह धुर्वे शासकीय प्राथमिक शाला मोतिमपुर उपस्थित रहे।

Comments